यूपी: DGP ने जारी किया निर्देश, पोस्टल बैलट से होगा पुलिसकर्मियों का मतदान

पुलिस विभाग ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड्स के जवानों को पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। डीजीपी ओपी सिंह ने इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है।


मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते है पुलिसकर्मी

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित ना हो पाए, इसके लिए सभी जिलों में एएसपी स्तर के एक अधिकारी को पोस्टल बैलट अधिकारी और उस जिले के तहत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को एक-एक विधानसभा स्तरीय पोस्टल अधिकारी बनाया जाए।


Also Read: मुरादाबाद: श्रद्धांजलि सभा में छात्र अब्बास अचानक चिल्लाने लगा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई


उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस के विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय के लिए एएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल ऑफिसर फॉर पोस्टल बैलट नियुक्त करेंगे। सभी पुलिसकर्मी और होमगार्ड अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकें, इसके लिए उन सभी को पोस्टल बैलट की सुविधा और उसके प्रयोग के संबंध में अवगत कराया जाएगा।


Also Read: बिजनौर: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ व ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के जमकर लगाये नारे, मो. शाहनवाज समेत 6 के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज


डीजीपी ने कहा है कि पोस्टल बैलट का प्रयोग करने के लिए आवश्यक है कि सभी पुलिसकर्मियों का नाम आयोग की मतदाता सूची में दर्ज हो और उनका मतदाता पहचान पत्र बना हो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )