औरैया: ड्यूटी के बाद महिला सिपाही ने लगाई फांसी, मौत से मचा हड़कंप

औरैया के बिधूना थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। हाल ही में महिला सिपाही की शादी हुई थी। जब पुलिस को आत्महत्या की खबर मिली तो मौके से पुलिस टीम ने पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों को भी मामले की खबर दे दी गई है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही शालू गिरी पुत्र राजेंद्र गिरी जनपद औरैया की कोतवाली बिधूना में महिला सिपाही के पद पर तैनात थीं। वह कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज में एक मकान में किराए पर रहती थी। सोमवार की शाम वह अपनी ड्यूटी खत्म अपने कमरे पर चली गई। मंगलवार सुबह कमरे में उनका शव छत से लटका मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई।


Also read: वाराणसी: SSP ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, सिपाही में वायरस की पुष्टि के बाद दफ़्तर सील


कुछ ही दिन पहले हुई थी शादी

वहीं खबर मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला कांस्टेबल शालू गिरी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। मौके से सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह भी पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए। बताया जा रहा है मृतका की शादी लॉकडाउन में ही बीते 26 अप्रैल को हुई थी। फिलहाल आत्महत्या कि वजह पता नहीं लग पाई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )