जब धर्मगुरु ही सीएम तो बंदर भगाने से लेकर हर समस्या का समाधान ‘हनुमान चालीसा’ ही होगा: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री अगर कोई धर्मगुरु हो तो वहां बन्दर भगाने से लेकर हर समस्या का हल हनुमान चालीसा ही होगा. ऐसे में आप विकास की उम्मीद न करें. अखिलेश ने योगी सरकार पर दूसरों के कार्यों का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है. ये बातें अखिलेश ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

 

Also Read : गांधी जयंती पर शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन, अखिलेश के 30 विधायक-पूर्व मंत्री जुड़ने को तैयार

 

स्वदेशी और ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर जनता से धोखा 

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि 4 साल पहले स्वदेशी की बहुत चर्चा होती थी. फिर ‘मेक इन इंडिया’ का नारा दिया लेकिन आज सर्वाधिक सामान चीन से आ रहा है. उन्होंने कहा दीवाली आने को है मिठाई छोड़कर बाकी हर सामान चीन की ही मिलेगी फिर भाजपा बताये कहाँ है मेक इन इंडिया और स्वदेशी ?

 

Also Read : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल और रघुराज को दिया बड़ा ऑफर 

 

योगी राज में पूरा तंत्र  कुंठित 

विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिसकर्मियों के बागवत पर अखिलेश ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. अखिलेश ने कहा कि अगर किसी संस्था का गलत प्रयोग होगा तो नतीजे भी भुगतने पड़ेंगे. आज पूरा तंत्र कुंठित है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक खुदकुशी कर रहे हैं. अखिलेश ने हाल ही में खुदकुशी करने वाले ललितपुर के एसडीएम पर भाजपा के पक्ष में जमीन घोटाले का बड़ा दबाव का आरोप लगाया तथा इसके लिए वहां के जिलाधिकारी को दोषी बताया.

 

Also Read: मायावती और अखिलेश को तगड़ा झटका, शिवपाल के मोर्चा से जुड़ने की तैयारी में ये कद्दावर नेता

 

झूठ के सहारे चल रही भाजपा सरकार

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर झूठ बोलने और वादाखिलाफी का बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि सच तो ये है कि राज्य और केंद्र सरकारें झूठ के सहारे चल रही हैं. विपक्ष तो दूर की बात है यहाँ तक कि सत्ता पक्ष की सुनवाई भी नहीं हो रही है.

 

Also Read: अब योगी के ही मंत्री ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, बोले- पैसे लेकर एनकाउंटर करती है पुलिस

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )