अखिलेश यादव ने दी जन्माष्टमी की बधाई, कहा- मोरपंखी रंगों जैसे प्रफुल्लित रहे सबका जीवन

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के खासे प्रबंध किए गए हैं. मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले हर चौराहे-रास्ते को भव्य रूप से सजाया गया है.

देश भर में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव जन्माष्टमी आज धूमधाम से मनाया जा रहा मथुरा से लेकर द्वारका तक कृष्ण मंदिरों में रौनक है. इस पावन पर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण, विष्णु भगवान के अवतार हैं. उनके जीवन के विविध रंग हैं. सुख-दुख, मान-अपमान और जय-पराजय से परे अनासक्तियोग का उनका दर्शन अनुकरणीय है. अखिलेश ने कहा, “सबका जीवन मोरपंखी रंगों से प्रफुल्लित और सुख की मधुर वंशीधुन से गुंजायमान रहे.”

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के खासे प्रबंध किए गए हैं. मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले हर चौराहे-रास्ते को भव्य रूप से सजाया गया है. मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर देश-विदेश से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. श्रीकृष्ण जन्मभूमि समेत सभी बड़े मंदिरों में जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा हुआ है.मथुरा-वृन्दावन की ओर आने वाले हर मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है.

 

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के बांकेबिहारी, राधावल्लभ लाल, शाहबिहारी, राधारमण, अंग्रेजों के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर, 21वीं सदी में बनाए गए स्नेह बिहारी व प्रेम मंदिर, बरसाना के लाड़िली जी, नन्दगांव के नन्दबाबा मंदिर, गोकुल के नन्दभवन आदि की ओर पैदल ही जा रहे हैं. हर तरफ कान्हा के जन्म को लेकर उल्लास छाया हुआ है. जगह-जगह प्रभु का प्रसाद बांटा जा रहा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )