आज BJP के राज में ‘किसान दिवस’ पर उत्सव मनाने की जगह सड़कों पर सघंर्ष करने को मजबूर कृषक: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार किसान दिवस पर टवीटक कर कहा कि कि भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े क्योंकि देश में किसान, भारत का है मान। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा ‘किसान दिवस’ आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है। अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी किसानों को डराना चाहती है पर किसान डरने वाला नहीं है। उनके साथ अन्याय हो रहा है। सपा भी उनके संघर्ष में साथ है। भाजपा, जो कानून लाई है वह किसान विरोधी है और उससे कुछ पूंजीपतियों को ही लाभ मिलेगा। इस सरकार से किसान, नौजवान, व्यापारी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं।


Also Read: सिद्धार्थ नाथ सिंह से बहस करने कल UP आ रहे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह बोले- किसी भी दुर्व्यवहार या अप्रिय घटना के लिए CM योगी होंगे ज़िम्मेदार


जानकारी के अनुसार, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है। सरकार ने बातचीत के न्योते की जो चिट्ठी रविवार रात भेजी थी, उसका जवाब किसान आज देंगे। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार बात नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके मन में खोट है।


उधर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को किसानों से बातचीत के मुद्दे पर कहा कि ‘मुझे आशा है कि जल्दी ही उनका विचार विमर्श पूरा होगा और हम उनसे चर्चा करके समाधान निकालेंगे। मंगलवार को भी किसान क़ानून का समर्थन कर रहे दो किसान संगठनों से कृषि मंत्री ने मुलाक़ात की। दोनों संगठनों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर कृषि क़ानून को वापस नहीं करने और जल्द लागू करने की मांग की।


Also Read: भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में अखिलेश, UP में गांव-गांव चौपाल लगाकर सरकार की खामियों को उजागर करेगी SP


बता दें कि किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्मदिन पर मनाया जाता है। चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। राष्ट्रीय किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि आज हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )