BJP सांसद बोले- बच्चों की मौत पर लीची को जिम्मदार ठहराना गलत, निर्यात में आई भारी गिरावट

बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का आंकड़ा 142 तक पहुंच गया है। बिहार के सारण लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajiv pratap rudy) ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बच्चों की मौत के लिए लीची को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस भ्रम की वजह से लीची के निर्यात में गिरावट आ गई है।


बीजेपी सांसद बोले- बच्चों की मौत चिंता का विषय

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि लीची खाने से बच्चों की मौत हो गई। इस भ्रम की वजह से लीची के निर्यात में गिरावट आ गई है और लीचियां तटों पर पड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह पता लगाना होगा कि यह किसी की साजिश तो नहीं, हमें इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करनी होगी।


Also Read: शर्मनाक! योगी के कैबिनेट मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से पहना जूता, भद्द पिटने पर खुद को बताया ‘भगवान राम’


बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में 140 बच्चों की मौत हो गई है, यह चिंता का विषय है…सरकार पूरी ताकत लगा रही है, हम मृतकों के परिवार के साथ हैं। बता दें कि मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लगातार बच्चों की मौत हो रही हैं। सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 122 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में भी मौत के मामले सामने आए हैं।


Also Read: भाजपा नेता की ‘राष्ट्रीय योग नीति’ बनाने और योग को स्कूलों में अनिवार्य करने की मांग


वहीं, इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बिहार में बच्चों की मौत का मुद्दा उठाने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, मां होने के नाते जानती हूं कि बच्चों की मौत कितनी दुखद है। कुपोषण की वजह से बच्चों की मौत सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में हो रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )