कोरोना काल में जरूरतमंदों का आसरा बने ‘आशीष’, सोशल मीडिया से पहुंचा रहे मदद

देश में कोरोना वायरस (Corona) की दूसरी लहर का कहर जारी है. पिछले चार दिन से लगातार चार लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही रिकॉर्ड चार हजार के करीब मौतें भी हो रही हैं. वहीं इस दौरान मरीजों को ऑक्सीजन, दवाई औऱ बेड जैसी तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संकट के समय में हमारे बीच कुछ हीरों निकलकर सामने आए हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही कोरोना वॉरियर की जिन्होंने दिन-रात की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद की. नाम है आशीष सिंह माही (Ashish Singh Mahi) और ये बीजेपी उत्तर प्रदेश की युवा मोर्चा कार्यकारिणी में सदस्य हैं.


यूपी के जौनपुर के रहने वाले आशीष सिंह माही बताते हैं एक महिला उनको सुबह के 5 बजे फोन करती है और कहती है कि पति दो दिन पहले गुजर गए, पहला बेटा कल गुजर गया, और अब एक ही बेटा बचा है. वही परिवार का आखिरी चिराग है उसका आक्सीजन लेवल 60 है, अगर तुरंत ऑक्सिजन सिलेंडर नहीं मिला तो बज्रपात हो जाएगा. आशीष ने कहा 2 घंटे का समय दीजिये सिलेंडर दरवाजे पर होगा और 2 घंटे में उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई जिससे बेटे की जान बच गई.


आशीष ने बताया कि वो प्रदेश की टीम में है जिस वजह से उनके लिए सभी जिलों के जिलाध्यक्षों से बात करके जरूरतमंद तक मदद पहुचाना और आसान हो जाता है, कोरोना की इस महामारी में जहां दूसरी वेव में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाएं जैसे रेमडेसिविर, फेबिफ्लू आदि दिलाने की मांग हो रही है. सिंह बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वो कुछ मित्रों के साथ टीम वर्क के रूप में काम करते हैं जिससे मदद करना और आसान हो जाता है.


आशीष बताते हैं कि जिसने जब भी उनसे मदद मांगी उनका प्रयास रहा सहायता करने का, वहीं कहीं मौकों पर किन्हीं कारणों से मदद नहीं भी पहुंच पाई लेकिन उन्होंने जिस तरह से पूरा प्रयास किया उसे देखकर लोग उनपे भरोसा करने लग गए. उनके पास सोशल मीडिया पर हेल्प के तमाम मैसेजेस आने लगे.



यही कारण है कि ‘आज तक’ व ‘इंडिया टुडे’ जैसे बड़े मीडिया संस्थान भी ट्विटर पर हेल्प के लिए आशीष को टैग करने लगे क्योंकि आशीष को टैंग मतलब मदद की गारंटी हो गया. वहीं आशीष ने भी किसी को निराश नहीं किया. इतना ही नहीं मीडिया संस्थान इसके लिए कृतज्ञता भी प्रदर्शित करते दिखे.



धीरे-धीरे देश के कई जाने-माने सितारों की टैग लिस्ट में आशीष सिंह का नाम आने लगा. कवि कुमार विश्वास और एबीपी न्यूज की एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रूबिका लियाकत भी इनसे से मदद मांगते दिखीं, वहीं आशीष ने किसी को भी निराश नहीं किया और अविलंब सहायता पहुंचाई.



ऐसे करके उन्होंने सैकड़ों जान बचाई और कइयों से ‘आशीष’ पाया. आशीष सिंह माही जैसे तमाम लोग हैं आज कोरोना के संकट में मसीहा बनकर उभरे हैं, ‘ब्रेकिंग ट्यूब’ ऐसे कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता है, और अपनी शुभकामनाएं देता है.


Also Read: कोरोना से जूझ रहे आजम खान को मॉडरेट इंफेक्शन, लखनऊ मेदांता में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )