घर से बाहर निकले तो गांवों की सच्चाई जानें, मैं बताऊं तो अखिलेश मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे: सीएम योगी

लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 3 करोड़ से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पिछली सरकारों से अपने काम की तुलना करते हुए आंकड़े जारी किए हैं. अपने एक बयान में सीएम योगी ने कहा कि गरीब को मकान, शौचालय, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर, किसान को 6 हजार रुपए सालाना किसान सम्मान निधि जैसे अभिनंदनीय कार्य केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अखिलेश अपने मकान से बाहर निकले तो गांव की जानकारी मिलेगी. मैं सच्चाई बताऊं तो अखिलेश मुंह दिखने के लिए लायक नहीं रहेंगे’. ऐसा उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए लिखा.



Also Read: समाजवादी पार्टी ने हाथरस और मिर्जापुर के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान, ये नेता ठोकेंगे ताल


हमने गरीबों को दिए 23 लाख पीएम आवास

सीएम योगी ने कहा कि सच्चाई यह है कि अखिलेश की सरकार के समय यूपी में पीएम आवास योजना (शहरी) में केवल 20 हजार आवास योजना सैन्क्शॅन हुए थे. जबकि इनके पास 2 साल का समय था. वहीं हमारी सरकार के समय अभी 23 महीने में 11 लाख से अधिक आवास गरीबों को मिल चुका है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में अखिलेश की सरकार ने 2 साल में 63 हजार से ज्यादा आवास नहीं दे पाई थी. जबकि हमारी सरकार ने 23 महीने में 12 लाख आवास गरीबों को वितरित हो चुका है, जिसमें 10 लाख आवास बन चुके हैं.




Also Read: आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए RLD नेताओं ने की बैठक, महासचिव पर मुकदमा दर्ज


सपा से ज्यादा शौचालय योगी सरकार ने बनवाए

सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश ने 2 साल में केवल 40 लाख शौचालय बनाए. हमारी सरकार ने 2 साल में 1.71 करोड़ शौचालय बनाए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी भी गरीब परिवार को बिजली कनेक्शन नहीं मिला थे. जबकि हमारी सरकार ने 1 करोड़ से अधिक गरीबों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया है.



Also Read: लोकसभा चुनाव: बिजनौर या अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ सकती हैं मायावती, अन्य प्रभारियों के नाम हुए फाइनल


सपा-बसपा को जिताना, मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष होने जा रहा है और एक भी दंगा नहीं हुआ. ये जो गुंडे, अपराधी इनकी संरक्षण में बड़े-बड़े अपराध करते थे. आज उनके बारे में हर व्यक्ति जानता है कि वे कहां चले गए. कुंभ का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न होना अपने आप में बड़ी बात हैं. 2013 में महाकुंभ में अव्यवस्था थी, भगदड़ में लोग मरे थे. लेकिन इस बार दोगुने से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में आए. सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा को जिताने का मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. उत्तर प्रदेश की जनता जागरुक है, ऐसा कभी नहीं करेगी. सीएम योगी ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में बहुत सारे कार्य हुए हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से 2019 के चुनाव को जीतेगी.





Also Read: PM मोदी के ट्वीट पर अखिलेश यादव बोले- दिल खुश हुआ…नया प्रधानमंत्री चुनें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )