भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना चाहते हैं पीएम मोदी: एचडी देवगौड़ा

जनता दल सेक्युलर (JDS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये सवाल भी उठाया है कि आखिर क्यों जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को खत्म किए जाने की कवायद चल रही है. देवगौड़ा बेंगलुरु के हासन में संवाददाताओं से बात कर रहे थे जहां से उनके पोते प्रज्वल रेवन्ना लोकसभा चुनावों के लिए जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार हैं.


देवगौड़ा ने संविधान की धारा 370 पर कहा कि यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है. इसे क्यों खत्म किया जाना चाहिए? सवाल यह है कि इसे क्यों खत्म किया जाना चाहिए? वहां अनुच्छेद 370 मैंने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर वहां के महाराज के साथ हुए समझौते के बाद भारत में शामिल हुआ था, तब अनुच्छेद 370 पर सहमति हुई थी. देवगौड़ा ने कहा था कि वहां (जम्मू कश्मीर में) बौद्ध हैं, मुस्लिम हैं, हिंदू हैं, ब्राह्मण हैं, पंडित हैं और कई समुदाय हैं.


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”हमलोग हर समुदाय को एक साथ लेकर चलते हैं. बीजेपी का भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आइडिया हो सकता है. अगर यहां की 130 करोड़ जनता इससे राजी है तो फिर इसका फैसला चुनाव में हो जाएगा.


बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में अनुच्छेद 35-ए को कश्मीर की मौजूदा परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही उन्होंने इसके लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था. जेटली ने कहा था कि अनुच्छेद 35A संविधान में चुपके से जोड़ा गया. संविधान में इस एक्ट के जोड़े जाने से राज्य का निवेश पूरी तरह से रुक गया और रोजगार के सभी मौके बंद हो गए. इसका खामियाजा सीधे तौर पर जम्मू कश्मीर की जनता को उठाना पड़ा.


Also Read: मायावती का SC में हलफनामा, बोलीं- ये जनता की इच्छा थी कि मेरी मूर्तियां लगें, नहीं दूंगी पैसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )