अलवर गैंगरेप: मायावती का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- वोटिंग तक पीड़ित परिवार को डरा धमकाकर रखा

राजस्थान के अलवर में हुई गैंगरेप की घटना पर मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘इस घटना का कांग्रेस सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ में पीड़ित परिवार को डरा धमकाकर तब तक इस घटना को उजागर नहीं होने दिया, जब तक वहां पर वोटिंग नहीं हो गई. मगर हमारे लोगों ने काफी मेहनत करने के बाद इस मामले पर सरकार पर दबाव बनाकर इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया तब जाकर कार्रवाई हुई है’.


Also Read: अलवर में पति के सामने 5 युवकों ने किया महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक दरिंदगी के बाद Video कर दिया वायरल


मायावती ने आगे कहा कि ‘मेरा मानना है कि, वहां पर कांग्रेस सरकार उस महिला को इंसाफ नही दिला सकती है. इसकी हमारी पार्टी को बिलकुल भी उम्मीद नहीं है. ऐसे में हमारी पार्टी चाहती है कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान में ले. मेरी पार्टी को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्वतः संज्ञान लेगा. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इस लोकसभा चुनाव में जिन पार्टियों के नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए महिलाओं के प्रति आय दिन अभद्र और घृणित टिप्पणी कर रहे हैं. मगर ऐसे मामलों मे चुनाव आयोग जितनी शक्ति करनी चाहिए थी वो नहीं कर पा रहे हैं’.


Also Read: अलवर गैंगरेप: सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को मथुरा से पकड़ा


गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में 26 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा महिला का उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार किया गया था. जिसके बाद इस मामले में 2 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी. लेकिन शुरुआत में पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अचानक हरकत में आई थी.


Also Read: अलवर गैंगरेप: दुष्कर्म पीड़िता ने कहा- मुझे जिंदगी भर आएंगे बुरे सपने, सभी आरोपियों को मिले फांसी से भी बदतर सजा


इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा मामले में प्रशासनिक जांच के आदेश दिए गए थे और मामले की चार्जशीट 10 दिन में पेश करने के आदेश दिए गए हैं.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )