देवरिया: सपा विधायक बोले- योगी-मोदी बताएं अपनी और अपने पूर्वजों की जाति

समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष उपाध्याय ने केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा विधायक ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भगवान हनुमान की जाति पूछते हैं, मैं योगी और मोदी से पूछना चाहूंगा कि इनकी जाति क्या है?

 

‘योगी पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने भगवान को जाति में बांटा’

देवरिया के भाटपाररानी से समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा नेता हिंदू धर्म और भगवान पर राजनीति कर रहे हैं। इस दौरान सपा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अब भगवान हनुमान पर राजनीति कर रहे हैं।

 

Also Read : CM योगी के फॉर्मूले ने बचाए 3100 करोड़ रुपए, अखिलेश-मायावती सरकार से सस्ती खरीदी जा रही बिजली

समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि सबसे पहले तो वह अपनी और अपने पूर्वजों की जाति बताएं। सपा विधायक ने कहा कि आज तक के इतिहास में कितने ज्ञानी पुरुष आए, लेकिन किसी ने भी भगवान को धर्म में नहीं बांटा।

 

Also Read : RTI से बड़ा खुलासा, भोजन पर आने वाला खर्च सरकार नहीं खुद अपनी जेब से उठाते हैं पीएम मोदी

 

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जाति-धर्म में भगवान को बांट दिया, इससे अराजकता फैल रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक ने यहां तक कह डाला कि योगी आदित्यनाथ अपने बयानों से गोरखनाथ पीठ को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

 

Also Read : नए साल पर मोदी सरकार ने दिया तोहफा, फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )