केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर रहा था प्रतिनिधि चैनल का संपादक, नोएडा पुलिस ने महिला साथी संग किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर ब्लैकमेल कर 10 करोड़ की रंगदारी वसूलने का प्रयास करने के आरोप में प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक कुमार और उसकी कथित महिला पत्रकार साथी नीशू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नीशू को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


प्रतिनिधि चैनल का संपादक था मास्टरमाइंड

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर 22 अप्रैल को 10 करोड़ रुपये की कथित रंगदारी वसूलने आई एक रिपोर्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड चैनल का संपादक आलोक कुमार है।


Also Read: ममता ने रोका मोदी का हेलीकॉप्टर, पीएम फोनी की तबाही के चलते लेना चाहते थे जायजा


उन्होंने बताया कि जब महिला पत्रकार केंद्रीय मंत्री से रंगदारी वसूलने आयी थी उस समय चैनल का संपादक भी मंत्री के अस्पताल में मौजूद था, लेकिन वह पुलिस को देखकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार महिला रिपोर्टर को सात दिन की हिरासत में लेकर पूछताछ की, उससे मिली जानकारी के आधार पर आलोक कुमार और इस मामले में उसकी सहायिका को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।


निशाने पर थे ये बड़े नेता

पुलिस पूछताछ में नीशू ने कबूल किया कि दिल्ली-एनसीआर के हाई प्रोफाइल चार बड़े नेता उनके गिरोह के रडार पर थे। इनमें सत्ताधारी व विपक्षी दलों के नेता शामिल थे। हालांकि अभी मामला शुरुआती चरण में मामला था। निशू ने बताया था कि वह लोग पहले भी इस तरह की ब्लैकमेलिंग कर चुके हैं। उन्होंने उद्योगपति से लेकर बिल्डर व अन्य बड़े लोगों से पैसों की उगाही भी की है।


Also Read: PM मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले जवान तेज बहादुर का शराब-सिगरेट पीते हुए VIDEO वायरल


पुलिस का कहना है कि प्रतिनिधि चैनल बंद होने के बाद आलोक कुमार के पास कोई काम नहीं था। ऐसे में उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेलना शुरू कर दिया, उसके इस खेल में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )