पश्चिम बंगाल: सड़क पर नमाज के विरोध में बीजेपी ने पढ़ी ‘हनुमान चालीसा’, BJYM नेता प्रियंका शर्मा रहीं मौजूद

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अब दोनों पार्टियां एक बार फिर आमने-सामने है. इस बार बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ हैं और मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठक कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस पाठ में बीजेपी युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) भी शामिल हुईं.


बंगाल के हावड़ा के बाली खाल के नजदीक मंगलवार देर रात बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश (Om prakash) और प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रियंका ने इसे लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “चौराहे के बीचों बीच बैठ के हमने #HanumanChalisa का जाप किया, हमारा मानना है कि पूजा अपन अपने घर व अपने धार्मिक स्थल में ही करना चाहिए, चाहे वो किसी धर्म के लोग हो. लेकिन एक समुदाय रास्ते पे बैठ के नमाज पढ़ सकता तो दूसरा समुदाय रास्ते पे क्यो नही पूजा कर सकता हैं ?”



बंगाल में राजनीतिक जमीन की तलाश में बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाती जा रही है. अब देखने दिलचस्प होगा ममता इन सारे मामलो से कैसे निपटती है. भाजयुमो के अध्यक्ष ओपी सिंह का का कहना है कि जब सड़क पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो हनुमान चलीसा पर क्यों आपत्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि जब ग्रांट ट्रंक रोड को नमाज अदा करने के लिए बंद किया जा सकता है तो उस पर  क्यों नहीं कोई सवाल उठाता है.


दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं के इस कदम से सबसे ज्यादा परेशानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हुई है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के हमुमान चलीसा के पाठ को सरासर गलत बताया है, लेकिन आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव तक कई नए तरीके देखे जा सकते है. भाजपा ने टीएमसी के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ाकर ममता को बैकफुट पर लाने में कितनी कामयाब होती है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन बंगाल की यह सियासी लड़ाई हर रोज दिलचस्प होती जा रही है.


Also Read: मेरठ: मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं पर मुस्लिम युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )