सहारनपुर: एटीएम से पैसे निकालने गए BJP नेता को सिपाही ने जड़ा थप्पड़, लाइन हाजिर

सहारनपुर में एटीएम से रुपए निकालने गए बीजेपी नेता को सिपाही ने छोटी सी बात पर थप्पड़ मार दिया। दरअसल, बात बस इतनी सी थी कि एटीएम के अंदर पहले से ही दो लोग खड़े थे और गर्मी की वजह से बीजेपी नेता भी एटीएम के गेट पर खड़े हो गए। इस बार गार्ड ने सिपाही को बुला लिया। थोड़ी बहस के बाद सिपाही ने उनके सीधा चांटा जड़ दिया। मामला जब कोतवाली पहुंचा तो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखेडी निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री और गंगोह देहात अध्यक्ष मांगेराम सैनी 19 जून की दोपहर गंगोह स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से रूपए निकालने गए थे। एटीएम में 2 व्यक्ति पहले से मौजूद थे। गर्मी अधिक होने के कारण भाजपा नेता एटीएम के गेट पर खड़े हो गए। जिस पर गार्ड से उनकी थोड़ी बहस हो गई।


Also read: लखीमपुर खीरी: सीओ ने सिपाही पर तान दी पिस्टल, एसपी ने उठाया सख्त कदम


लाइन हाजिर हुआ सिपाही

गार्ड ने तुरन्त शटर बन्द करके बीजेपी नेता को एटीएम में बन्द कर दिए और बैंक में तैनात सिपाही को बुला लाया। सिपाही के आने पर जैसे ही गार्ड ने एटीएम खोला तो सिपाही ने आव देखा न ताव भाजपा नेता को गाली-गलौज कर तुरंत थप्पड़ मार दिया। भाजपा नेता सिपाही को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वर्दी के नशे में चूर सिपाही सुनने को तैयार नहीं हुआ। जैसे तैसे जब विवाद ख़तम हुआ तब बीजेपी नेता ने कोतवाली में तहरीर दी। शिकायत और रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )