आगरा: भारत बंद से पहले तोड़ी गई आंबेडकर प्रतिमा, गांव में तनाव

 

आगरा जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के नरीपुरा गांव में भारत बंद के आह्वान से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. बुधवार रात कुछ अराजकतत्वों ने गांव में लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जब लोग घरों से निकले तो मूर्ती टूटी मिली. जिसके बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया.

 

सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर अराजकतत्वों की तलाश में जुटी है.

 

बता दें गुरुवार को जब लोग सुबह उठे तो गांव में लगी आंबेडकर प्रतिमा की सिर टूटा हुआ था. जिसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को ढकवा दिया और जल्द ही नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया. लेकिन बावजूद इसके लोगों में आक्रोश देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )