लाइसेन्स ना होने पर हाथी हुआ गिरफ्तार

 

आपने अभी तक इंसानों को हिरासत में देखा होगा लेकिन अब एक बेजुबान जानवर को हिरासत में देखिए.

जी हां यह मामला महोबा जिले का है जहां महावत द्वारा एक हाथी ( ELEPHANT ) को ले जाया जा रहा था लेकिन जब वनविभाग टीम ने कागज मांगे तो वह नही दिखा सका, फिलहाल यूपी वनविभाग ने एमपी बनबिभाग टीम को बुलाकर हाथी को हिरासत में दे कर जांच में जुट गई है.

 

मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां एक हाथी को महाबतो द्वारा ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे बनबिभाग की टीम द्वारा जब हाथी को रोककर महाबत से कागजात मांगे तो वह नही दिखा सका और शक के आधार पर हाथी को अपनी हिरासत में लेकर मध्यप्रदेश वनविभाग टीम को बुलाया गया.

 

Also Read : स्वरा भास्कर के विवादित बोल- गाँधी की हत्या पर जश्न मनाने वाले आज सत्ता में

 

क्या था पूरा मामला, दरअसल मध्यप्रदेश बनबिभाग में एक फोन आया कि लक्ष्मणपुरा में एक पागल हाथी है जिसके आधार पर बनबिभाग ने गांव जाकर देखा तो हाथी पागल नही था.

 

जब महावत से कागजात मांगे तो उसने मालिक के पास होना बताया जिस पर वन विभाग रेंजर हाथी को वही छोड़कर कल कागजात लेने की बात कह कर चले आये लेकिन दूसरे दिन हाथी वहां नही मिला जिस पर महोबा डीएफओ से बात की गयी और महोबा वन विभाग की टीम ने हाथी को श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में पकड़कर एम पी वन विभाग टीम को सूचना और हाथी को बनबिभाग एमपी की हिरासत में दे दिया जहां इसके कागजातों की जांच होगी जब तक कागजात नही मिल जाते एमपी बनबिभाग अपने अंडर में हाथी को रखेगी.

 

INPUT (VIRAG PACHAURI )

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )