गोंडा: शौहर ने दिया तलाक तो बेटों ने भी घर से निकाला, दर-दर भटक रहीं 70 वर्षीय कमरजहां

एक तरफ मोदी सरकार (Modi Government) तीन तलाक बिल पास कराने में जुटी है तो दूसरी तरफ तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला फिर से उजागर हुआ है. उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में एक शौहर ने अपनी 70 साल की बीवी को तलाक दे दिया. जिसके बाद अब बुजुर्ग महिला ने मीडिएशन सेंटर के साथ ही गुजारे के लिए परिवार न्यायालय (Family Court) में अर्जी लगाई है.


वहीं, इस मामले को 3 वकीलों के पैनल ने महिला की गरीबी को देख नि:शुल्क केस लड़ रहे है. जिसमें निचली अदालत के मनोज कुमार मिश्रा, हाईकोर्ट से विजय पाण्डेय एवं राकेश मिश्रा शामिल है.


Also Read: रामपुर: 6 साल की मासूम के बलात्कारी हत्यारे नाजिल को योगी की पुलिस ने मारी गोली, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


दरअसल, जिले के कोतवाली नगर के हाफिज़ पुरवा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला कमरजहां का आरोप है कि उसके शौहर ने इस बुढ़ापे में उसे तलाक दे दिया है. कमरजहां का कहना है कि उसके शौहर का चाल-चलन ठीक नहीं है. जिसकी वजह से वह रोजाना उसके साथ मारपीट किया करता था और उसी के चलते उसने एक साथ तीन तलाक बोल कर संबंध खतम कर लिया. इस मामले की शिकायत लेकर पीड़ित महिला कई स्थानीय थाने पर गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिस पर पीड़ित महिला ने परिवार न्यायालय में गुजारे के लिए अर्जी लगाई है.


Also Read: घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ


70 वर्षीय कमरजहां का कहना है कि जहां इस उम्र में शौहर को खोने का मलाल है वहीं बेटों से अलग होने का गम उसके कलेजे को नोचने जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि पहले तो शौहर ने तलाक दे दिया, उसके बाद उसके 5 बेटो ने भी उसे घर से बहार निकाल दिया. ऐसे में उसके ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.


कमरजहां ने बताया कि शौहर की मार से हाथ पैरों में इतना दर्द है कि उससे ठीक से चलते नहीं बनता. साथ ही घर से निकाल देने के बाद उसके सामने खाने पीने की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई. घर के खर्च से बचाए हुए एक हजार रुपए में उसने टाफी बिस्किट लाकर बेच अपना खर्च चला रही है.


Also Read: लव जिहाद: प्रेम-प्रसंग, धर्म छिपाकर शादी, 5 साल तक शारीरिक शोषण, धर्मांतरण न करने पर प्रताड़ित और फिर तलाक, जानिए मनीषा यादव की दर्दभरी कहानी


बीते शुक्रवार को तीन तलाक बिल पेश किए जाने पर कमरजहां ने मोदी सरकार (Modi Government) की जमकर सराहना की. पीड़ित महिला ने कहा कि तीन तलाक (Triple Talaq) खत्म होना चाहिए. क्योंकि इससे न जाने कितनी ही मुस्लिम महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. उसने कहा कि जब हम जैसे बुजुर्ग का ये हाल है तो आजकल की नौजवान बेटियों का क्या हाल होगा. मोदी सरकार तीन तलाक पर जो कर रही है, वो सभी मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहतर ही होगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )