चित्रकूट: गांधी जयंती पर लगाई गई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा, बचा बवाल

चित्रकूट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत के साथ ही विश्व भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच चित्रकूट में कुछ लोगों ने उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगा दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

 

Also Read: जिस दिन हिंदुओ का खून खौलेगा काशी, अयोध्या और मथुरा तीनों कब्जिया लेंगे: गिरिराज सिंह

 

जानें पूरा मामला 

मामला चित्रकूट के सगवारा गांव का है जहाँ कुछ लोगों ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगा दी. राजापुर तहसील अंतर्गत पहाड़ी के सगवारा गांव में आज दिन में करीब तीन बजे राष्ट्रीय सनातन दल के तीन-चार लोग पहुंचे और नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का वहां पर अनावरण कर दिया.

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दी आरोपी सिपाही के हर झूठ की पोल

 

गांव में दल के चित्रकूटधाम मण्डल के अध्यक्ष रामेंद्र चौहान की जमीन पर प्रतिमा का अनावरण संगठन के संस्थापक सदस्य व सह संयोजक बृजेश पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि मुकुंद सनातन ने किया. इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष संदीप सिंह की मौजूदगी में हुआ. इस बीच सूचना पाकर राजापुर एसडीएम सुभाष चन्द्र यादव पहाड़ी व राजापुर थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए. वहां मौके से सनातन दल के चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है.

 

Also Read: अब योगी के ही मंत्री ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, बोले- पैसे लेकर एनकाउंटर करती है पुलिस

 

वहीँ इस पूरे मामले पर एसडीएम ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. प्रतिमा को हटवाया जाएगा. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कोई तनाव या अन्य बात नहीं है.

 

Also Read: बागपत: ऐलान के बाद मुस्लिम परिवार के 13 सदस्यों ने अपनाया हिन्दू धर्म, ‘सहिष्णुता’ को बताया वजह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )