शाहजहांपुर: पुलिस की पिटाई से मौत मामले में आरोपी कांस्टेबल गौरव और हैदर निलंबित

यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिसकर्मियों की पिटाई से ई रिक्शा चालक की मौत मामले में एसपी ने आरोपी दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ई रिक्शा से पैसे को न मिलने पर दो पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

 

सिपाहियों पर लगा आरोप- पैसे के लिए पीड़ित को पीटा

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला थाना चौक कोतवाली के मौजमपुर गांव का है। यहां ई रिक्शा चालक बालेश्वर अपना रिक्शा लेकर जा रहा था तभी दो पुलिसकर्मियों गौरव और हैदर ने उसके रिक्शे की चाबी निकाल ली। परिजनों का आरोप है कि दोनों सिपाही पैसों की मांग कर रहे थे।

 

Also Read : योगी सरकार का नए साल पर साढ़े तीन लाख पुलिस कर्मियों को तोहफा, DGP मुख्यालय ने भेजा था प्रस्ताव

परिजनों का कहना है कि जब पीड़ित ने उन्हें पैसे नहीं दिए तो दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया। सूत्रों ने बताया है कि घायल होने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद परिजनों के ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 24 पर शव रखकर जाम लगा दिया।

 

Also Read: गाज़ीपुर: पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा से लौटे पुलिसकर्मियों पर पथराव, एक सिपाही की मौत

 

वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने पांच घंटे बाद परिजनों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान गुस्साई भीड़ ने रोडबेज बस मे तोड़फोड़ करने के साथ ही मामला न सुलझने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )