चीनी हुई कड़वी

मार्केट में लिमिटेड सप्लाई और डिमांड बढ़ने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी की कीमतों में 160 रुपए प्रति क्विन्टल की तेजी आई है। मार्केट कके जानकारों ने कहा कि अथेनॉल कीमतों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद स्टॉकिस्टों और आईसक्रीम के साथ ही कोल्डड्रिंक निर्माता कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की चौतरफा लिवाली के कारण चीनी कीमतो में भारी तेजी आई है। उनका कहना है कि अतिरिक्त चीनी मिलों की तरफ से सफ्लाई रुकने की वजह ने भी चीनी की कीमतों को बढ़ा दिया है।

 

चीनी की किस्म और कीमतें

चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 160-160 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,400-3,600 रुपये और 3,390-3,590 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। इसी प्रकार चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 110-110 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,150-3,300 रुपये और 3,140-3,290 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। चीनी मिल गेट खंड में चीनी किन्नौनी और अस्मोली की कीमतें 120-120 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,330 रुपये और 3,300 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

 

Also Read: संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गंवार, बोले- इनके बारे में जानकर क्या करेंगे बच्चे

 

चीनी खतौली की कीमत 105 रुपये की तेजी के साथ 3,300 रुपये तथा चीनी शामली और मोदीनगर की कीमतें 95-95 रुपये की तेजी के साथ 3,150 रुपये और 3,170 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। चीनी मवाना, मलकपुर, दोराला, बुढ़ाना, थानाभवन और धनोरा की कीमतें 90-90 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,185 रुपये, 3,160 रुपये, 3,180, 3,175 रूपये 3,170 रुपये और 3,260 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

 

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित): मवाना 3,185 रुपये, किन्नौनी 3,330 रुपये, अस्मोली 3,300 रुपये, दोराला 3,180 रुपये, बुढ़ाना 3,175 रुपये, थानाभवन 3,170 रुपये, धनोरा 3,260 रुपये, सिम्भावली 3,250 रुपये, खतौली 3,300 रुपये, धामपुर 3,150 रुपये, सकोटी 3,150 रुपये, मोदीनगर 3,170 रुपये, शामली 3,150 रुपये, मलकपुर 3,160 रुपये, रामाला उपलब्ध नहीं, अनूपशहर – उपलब्ध नहीं, बागपत- उपलब्ध नहीं, मोरना -उपलब्ध नहीं, चांदपुर- उपलब्ध नहीं, नजीबाबाद- उपलब्ध नहीं और ननोटा- उपलब्ध नहीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )