200 से ज्यादा तलाक की वजह बना यह गेम

नई दिल्‍ली : क्‍या अाप भी ऑनलाइन गेम्‍स में दिलचस्‍पी रखते हैं, तो इस खबर को आप जरूर पढ़ें। यदि आप शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं तो यह आपके लिए यह बेहद उपयोगी और सचेत करने वाली हो सकती है। जी हां, फोर्टनाइट बैटल रोयाल नामक ऑनलाइन गेम दांपत्य जीवन में जहर घोल रहा है। यह गेम जाने-अनजाने आपके जीवनसाथी के बीच दरार डाल रहा है। मर्दों में इस गेम के प्रति गजब की दीवानगी है और उनकी यही लत जीवनसाथी से अलगाव का सबब बन रही है।

 

Image result for video game image

 

जी हां, अपना देश भी इस गेम से अछूता नहीं है। यहां भी इस इसके काफी दीवाने हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक जनवरी से अगस्‍त 2018 के बीच देश में हुए 200 से अधिक तलाक के लिए अकेले फोर्टनाइट बैटल रोयाल गेम का नशा या लत ही जिम्‍मेदार था। यह गेम जीवनसाथी के बीच में दूरियां या अलगाव पैदा कर रहा है। ब्रिटेन में तो इस गेम को लेकर बाकायदा चेतावनी जारी की गई है। ब्रिटेन में हाल ही में हुए एक सर्वे में सोशल मीडिया और पार्न साइटों की दीवानगी को भी शादी में दरार के लिए भी दोषी ठहराया गया है।

 

डियोर्स ऑनलाइन की यह रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में इस साल 4,665 तलाक हो चुके हैं। इनमें से लगभग पांच फीसद तलाक के लिए फोर्टनाइट बैटल रोयाल गेम काे जिम्‍मेदार माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीवनसाथी का दिन-रात फोर्टनाइट बैटल रोयाल गेम से चिपके रहने के चलते पहले जीवनसाथी के बीच अनबन और बाद में अलगाव की स्थिति बनी। पीड़‍ि‍तों का कहना है कि इस गेम का नशा सिगरेट या शराब से कम घातक नहीं है। प्रतिद्वंद्वियों से अागे निकलने की होड़ में पार्टनर बात करना तो दूर कई बार उनकी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते हैं।

 

गेम की खूबियां 

यह गेम एक मनहूस द्वीप पर खूद का अस्तित्‍व बनाए रखने की जद्दोजहद से जुड़ा है। इसे खेलने के लिए खिलाड़‍ियों को खुद का ऑनलान अवतार तैयार करना होता है। यह गेम 100 खिलाडि़यों से शुरू होता है। अलग-अलग टास्‍क पूरा कर खुद को जिंदा रखने की चुनौती होती है। तमाम बधाएं पार करके अंत तक जीवन बचने वाला विजेता घोषित किया जाता है। एंड्रायड और आइओएस फोन के अलावा घरेलू वीडियो गेम पर भी यह गेम मुफ्त में उपलब्‍ध है।

 

चार करोड़ लोग इस खेल के दीवाने

दुनिया में इस खेल के प्रति दिलचस्‍पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार करोड़ लोग इस खेल के दीवाने हैं। हर महीने औसतन चार करोड़ लोग इस खेल को खेलते भी हैं। 12.5 करोड़ लोगों ने गेम लांच होने के एक साल के भीतर इस डाउनलोड भी किया।

 

कोच से सीख रहे बारीक‍ियां

फोर्टनाइट बैटल रोयाल गेम के प्रति लोगों का जनून इस कदर है कि प्रतिद्वंद्वियों को मात देने की कोशिश में युवा गेम कोच की सेवाएं लेने से भी नहीं चूक रहे है। प्रतिद्वंद्वियों की मानसिकता समझने के लिए लोग कोच की मदद ले रहे हैं। इसके लिए ब्रिटेन में लोग 10 से 20 पाउंड यानी लगभग एक से दो हजार रुपये मासिक भुगतान कर रहे हैं।

 

Also Read: कुछ यूं खुल गया अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का राज, जसलीन की फैमिली हैरान

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )