कोलकाता में टीएमसी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीएमसी के गुंडों ने शुक्रवार की शाम को टॉलीगंज मंडल के अध्यक्ष तुषार मुखर्जी और जनरल सेक्रेटरी राजू दत्त को बुरी तरह पीटा है। टीएमसी के गुंडों ने इन दोनों पर उस वक्त हमला किया जब बीजेपी नेता तुषार मुखर्जी और राजू दत्त साउथ कोलकाता डिस्ट्रिक्ट के जनरल सेक्रेटरी सैकत बख्शी के घर की दीवार पर स्लोगन लिख रहे थे।
टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी नेताओं को पीटा
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने पिटाई से बीजेपी के दोनों नेता तुषार मुखर्जी और राजू दत्त बुरी तरह घायल हुए हैं। इन दोनों बीजेपी नेताओं को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।
Yesterday evening TMC Goons attacked Tollygunge Mondal 1 President Tushar Mukherjee and GS Raju Dutta, when they are doing Wall Writing at South Kolkata District GS Saikat Bakshi house. Both are badly injured admitted in Hospital. pic.twitter.com/EHJCjY54kx
— Akshay Singh (@iakshaysinghel) December 8, 2018
बता दें कि इससे पहले 2 दिसंबर को हुगली जिले में भाजपा की एक बैठक में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी अवैध शराब से धन उगाही करते हैं और फिर उन पैसों को आपस में बांट लेते हैं।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा
हुगली जिले के हरिपाल थाना अंतर्गत कैकाला के मानव सेवा समिति के सभागार में आयोजित बैठक में दिलीप घोष ने कहा कि इन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दे देती हैं, लेकिन अवैध शराब को बंद करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाती।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )