UP: नदीम के बाद जैश-ए-मुहम्मद का एक और आतंकी हबीबुल गिरफ्तार, वर्चुअल आईडी बनाने में है एक्सपर्ट

हाल ही में यूपी की एटीएस यूनिट ने सहारनपुर जिले से जैश ए मुहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि एटीएस यूनिट के हाथ एक और सफलता लगी है। दरअसल, आज यानी कि 14 अगस्त रविवार को कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद संगठन का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। सैफुल्ला मूलरूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। हबीबुल ने ये बात स्वीकारी है कि वह बीते दिनों सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए आंतकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था। एटीएस की टीम को इसके पास से एक चाकू और मोबाइल बरामद हुआ है।

वर्चुअल आईडी बनाने में है एक्सपर्ट

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद नदीम को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एटीएस उससे लगातार पूछताछ कर रही थी। जिस में हबीबुल इस्लाम (Habibul Islam) उर्फ सैफुल्ला का नाम सामने आया। एटीएस की एक यूनिट कानपुर ने आतंकी हबीबुल इस्लाम को गिरफ्तार किया।

एटीएस के मुताबिक पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को हबीबुल उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाकर देता था। हबीबुल फतेहपुर का रहने वाला 19 साल का युवक है। हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी (Virtual ID) बनाने में एक्सपर्ट है। इसने नदीम सहित कई पाकिस्तानी व अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दीं।

हबीबुल इस्लाम सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे- Telegram, WhatsApp और Facebook Messenger आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से जुड़ा है।

आतंकी हबीबुल लोगों को ऐसे भड़काता था

हबीबुल उर्फ सैफुल्ला कई ग्रुप्स में वर्चुअल आईडी के माध्यम से ही जुड़ा था। इसके अलावा वह अन्य सदस्यों को भी Virtual ID बनाकर देता था। इन ग्रुप्स में जेहादी वीडियो भेजे जाते हैं। हबीबुल उर्फ सैफुल्ला अन्य लोगों को भी जेहादी वीडियो भेजकर, जेहाद करने के लिए प्रेरित कर रहा था। इन सभी की प्लानिंग आजादी के अमृत महोत्सव के समारोह में खलल डालने की थी

Also read: आजमगढ़: नकल माफिया सपा नेता इसरार अहमद पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 35 लाख की संपत्ति कुर्क

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )