Home Politics UP By Election Results: मिर्जापुर की छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी को...

UP By Election Results: मिर्जापुर की छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी को झटका, अपना दल की रिंकी कोल ने दर्ज की जीत

Chhanbey Seat Rinki Kol

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 2 सीटों के लिए उपचुनाव (By Elections) की मतगणना समाप्त हो गई है। रामपुर जिले की स्वार सीट पर बीजेपी और अपना दल एस के गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी ने जीत दर्ज की है। वहीं, मिर्जापुर जनपद की छानबे सीट (Chhanbey Seat) पर भी अपना दल एस ने जीत का परचम फहराया है। इस सीट पर अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल (Rinki Kol) ने सपा प्रत्याशी को मात दी है।

दरअसल, छानबे सीट बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे में पार्टी ने इस सीट पर दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने अजय कुमार पर दाव लगाया था।

Also Read: UP By Election Results: रामपुर की स्वार सीट पर BJP गठबंधन को मिली जीत, बेटे अब्दुल्ला का किला भी नहीं बचा सके आजम खान

अपना दल की रिंकी कोल ने 9589 मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 76176 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल को 66587 वोट मिले हैं। जीत के बाद रिंकू कोल ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का श्रेय पार्टी गठबंधन और जनता को दिया।

रिंकू कोल ने कहा कि इस जीत का श्रेय क्षेत्र के विधायक, पार्टी गठबंधन और जनता को देना चाहूंगी जिनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहा, उन्होंने आखिरी समय तक मेरा साथ दिया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी और शिक्षा के मुद्दे पर काम करेंगे। मैं अपने पति के सपने को पूरा करूंगी, जो काम वह अधूरा छोड़ गए हैं उन्हें पूरा करूंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange