लखीमपुर में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी को मायावती ने बताया शर्मनाक, बोलीं- BJP सरकार में चल रहा जंगलराज

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी करने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती (Mayawati) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहां पंचायत चुनाव में हुई असंख्य हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक। क्या यही इनका कानून का राज व लोकतन्त्र है? यह सोचने की बात है।


मायावती ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि और अब आज़मगढ़ जिले की तरह चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गाँव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ना व उत्पीड़न आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है? व दुःख यह भी है कि अभी भी केन्द्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों? यह अति-चिन्तनीय।


Also Read: UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव नामांकन में हिंसा पर मायावती का कटाक्ष, बोलीं- ताजा हो गईं सपा शासन की यादें


बता दें कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का कड़ा रुख देखने को मिला है। मुख्यमंत्री के आदेश पर सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, एसएचओ आदर्श कुमार सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )