UP: पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, कहा- सवर्ण विरोधी हैं अजय लल्लू, बताया जान को खतरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील राय (Sunil Rai) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुनील राय ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अजय कुमार लल्लू से अपनी जान का खतरा बताया है। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता सेलेते हुए अजय लल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कांग्रेस नेता सुनील राय ने कहा कि अजय कुमार लल्लू सवर्णों को हीन भावना से देखते हैं। उनके नेतृत्व में यूपी कांग्रेस खात्मे की ओर बढ़ रही है। यूपी कांग्रेस नेतृत्वहीन लोगों का गढ़ बन गई है। सुनील राय ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंर्तराष्ट्रीय कॉल के माध्यम से धमकी दी जा रही है। उनकी जान को अजय कुमार लल्लू से खतरा है। उन्होंने कहा कि मैं अजय कुमार लल्लू को जेल भिजवा कर ही रहूंगा।


Also Read: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मांग- राम मंदिर निर्माण के लिए आए चंदे की पाई-पाई का हिसाब दें PM मोदी


प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रभारी रहने के बावजूद यूपी कांग्रेस में अंतरकलह का यह मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता ही कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। सुनील राय ने मीडिया को बताया है कि नए साल पर उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर बधाई देते हुए होर्डिंग लगाया था। इसी बात पर अजय कुमार लल्लू भड़क गए और उनके साथ अभद्रता की। सुनील राय ने कहा कि चार्जशीट दाखिल होने से पहले वे धाराएं बढ़वाने की कोशिश करेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )