किसान भाइयों से मिलें तो संबोधन ‘राम राम’, दुराचारियों-अपराधियों की निकले ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा, मेरठ में गरजे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को मेरठ (Meerut) में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी कि हमने पुलिस प्रशासन से साफ कहा कि जब किसानों से मिलें तो हमारा संबोधन राम-राम होना चाहिए. हमारे यहां का किसान भाई जब मिलता है तो वह संबोधन में राम-राम बोलता है, तो राम शब्द का प्रयोग दो बार जरूर होना चाहिए. जब हम किसान भाइयों से मिलें तो हमारा संबोधन राम-राम होना चाहिए. जब सुरक्षा के साथ सेंध लगाने वाला कोई भी ऐसा दुराचारी, अपराधी बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करे तो उसकी राम नाम सत्य की यात्रा भी निकालनी चाहिए. यह बात सीएम योगी किसान महापंचायत में कही.


सीएम योगी ने कहा कि मैं, आप सबको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं आने दी जाएगी. साथ ही यहां की बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ भी किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी यूपी. के किसानों, युवाओं, बहन-बेटियों, माताओं, विद्वानों और समाज के हर तबके के लोगों ने देश के विकास में अपना योगदान दिया है, उसके प्रति शासन कृतज्ञतापूर्वक अपना कार्य कर सके, केंद्र और राज्य सरकार इसी भाव के साथ कार्य कर रही है.


कृषि कानूनों को बताया किसान हितैषी


सीएम योगी किसानों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. साथ ही साथ मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानून को किसानों के हित वाला भी बताया. उन्होंने कहा, “किसान अपनी फसल का मालिक है. उसकी मर्जी है, वो अपनी फसल कहां बेचे. किसानों को मिले अधिकार से कुछ  लोग परेशान हैं, वे कृषि सुधार नहीं होने देना चाहते हैं. जो भारत की तरक्की नहीं चाहते,वो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं. देश के खिलाफ होने वाले किसी भी षड्यंत्र के खिलाफ खड़ा होना होगा.”


कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रख देश की एकता को दे रहे चुनौती

कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश की एकता और अखंडता को चुनौती दे रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के खिलाफ किसी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा.


बीजेपी पूरे कर रही देश की जनता से किए अपने सभी वादे

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता से जो भी वायदे किए थे एक-एक कर के उसे पूरा किया जा रहा है, बीजेपी ने अनुच्छेद- 370 और 35ए हटाया, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू कराया, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि शुरू की, करीब तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है और आने वाले दिनों में नौकरियों में युवाओं को अवसर दिए जाएंगे.


Also Read: UP में फिल्म सिटी के लिए DPR तैयार, सोमवार को इन 4 कंपनियों में से एक होगी सेलेक्ट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )