UP Police ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

UP Police में भर्ती का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए विभाग की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो केयर में असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी और कैंडीडेट इस भर्ती के लिए 28 फरवरी 2022 तक खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1374 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन करने से पहले कैंडीडेट्स एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 तक का पे स्केल मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 20 जनवरी 2022
आवेदन प्रक्रिया बंद होने की तारीख- 28 फरवरी 2022
परीक्षा की तारीख- जल्द घोषित की जाएगी।

किस वर्ग के लिए कितनी वैकेंसी

अनारक्षित-552
ईडब्ल्यूएस- 137
ओबीसी (एनसीएल)- 370
एससी- 288
एसटी-27

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडीडेट मैथ और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक के लिए आयुसीमा 18 से 22 साल है। आवेदन करने के लिए 400 रुपए फीस भी देना होगा।

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )