UP: मुख्तार के गुर्गे को बचाने के लिए धाराएं कम कर रहा था दारोगा वसीमुल्लाह, लाइन हाजिर

बाहुबली सांसद मुख्तार अंसारी के अंतरराज्यीय गिरोह के सहयोगी मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज के खिलाफ दर्ज मुकदमों की धाराएं कम करने के प्रयास के आरोप लगने के बाद कैंट थाने के दारोगा पर गाज गिरी है। वाराणसी (Varanasi) एसएसपी अमित पाठक ने दारोगा वसीमुल्लाह (Daroga Vasimullah) को लाइन हाजिर कर दिया है।


यही नहीं, एसएसपी ने मेराज के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना दूसरे दरोगा को सौंप दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहड़िया क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी फेज-एक निवासी मेराज के खिलाफ बीते महीने में कैंट थाने में चार और उससे पहले जैतपुरा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।


Also Read: लव जिहाद: युवती को फंसाने के लिए ‘सैजी’ बन गया ‘अर्जुन’, बंधक बनाकर दुष्कर्म, 2 बार गर्भपात, पढ़वाया निकाह


जानकारी के अनुसार, मेराज पर फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस बनवाने और फिर उसी तरह से उसका नवीनीकरण कराने का आरोप है। मेराज द्वारा शस्त्र लाइसेंस लेने में गलत पता दिखाने और चालक व रिश्तेदार के नाम लिए गए लाइसेंसी असलहे अपने पास रखने के प्रकरण की जांच दरोगा वसीमुल्लाह को सौंपी गई थी।


Also Read: कासगंज: रहम की भीख मांगती रही 9 साल की छात्रा, फिर भी हवस की आग में जल रहे मौलाना ने किया बलात्कार


पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसएसपी अमित पाठक की जानकारी में आया कि जांच में दरोगा वसीमुल्लाह ने मेराज के खिलाफ दर्ज मुकदमे की धाराएं कम करने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी होते ही एसएसपी अमित पाठक ने दारोगा वसीमुल्लाह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही दरोगा के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )