देश के नाम लिखिए ख़त, डाक विभाग से पाइए 50 हजार तक नकद इनाम

यदि अपने देश के प्रति आप कुछ अच्छे विचार लिखना चाहते हैं तो तुरंत लिख दीजिए. इसके लिए डाक विभाग एक सुनहरा अवसर दे रहा है. वह राष्ट्रीय स्तर पर ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इसके तहत ‘मेरे देश के नाम खत’ शीर्षक पर पत्र लिखना होगा. यदि डाक विभाग आपका पत्र चुनता है तो पांच हजार से पचास हजार रुपये तक पुरस्कार भी देगा.

 

Also Read: अटल जी की अंतिम यात्रा आगे बढ़ रही थी और पीछे बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे थे अद्भुत सन्देश

 

पत्र लेखन को बढ़ावा

भारतीय डाक विभाग की ओर से लोगों में पत्र लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य सें यह विशेष पहल की जा रही है. इसमें अपने देश के प्रति अपने विचार लिखने होंगे. पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र या लिफाफे में स्वीकार्य किया जाएगा. यह पत्र क्रमश: 500 और 1000 शब्दों में अंग्रेजी, हिंदी या स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है. पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि लिखकर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल या क्षेत्रीय डाकघरों में लगे विशेष लेटर बाक्स में जमा करना होगा. अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इसमें सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग तथा जूनियर वर्ग में 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.

 

Also Read: अटल जी की एक कॉल पर सांसद बने थे सिद्धू, समर्थन में दिया था अपना अंतिम भाषण

 

विजेताओं के लिए यह पुरस्कार

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार रुपये, दूसरे स्थान के विजेता को 25 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा. प्रांतीय स्तर पर प्रथम विजेता को 25 हजार रुपये, दूसरे को 15 हजार व तीसरे को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था की गई. प्रधान डाकघर के फिलेटलिक ब्यूरो इंचार्ज राजेश वर्मा ने बताया कि डाक विभाग की ओर से यह विशेष पहल की गई है. इसमें छात्र-छात्राओं सहित कोई भी भाग ले सकता है. इसके लिए डाकघर में विशेष लेटर बॉक्स लगाया गया है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )