केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी बने 2007 बैच के 6 IAS अधिकारी, UP से सुहास एलवाई शामिल

भारत सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति के लिए 2007 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को इंपैनल्ड किया गया है। इस सूची में उत्तर प्रदेश से सुहास एलवाई का नाम भी शामिल है। इनके अलावा अरविंद अग्रवाल, परवीन कुमार थिंद, दुष्मंता कुमार बेहरा, प्रभाकर और विनोद कुमार सुमन को भी इस पद के लिए चयनित किया गया है।2007 बैच के अलावा, 2003, 2004 और 2005 बैच के छह अन्य आईएएस अधिकारियों को भी इस सूची में जगह मिली है।

2003, 2004 और 2005 बैच के इंपैनल्ड अधिकारी

  • 2003 बैच से अविनाश चंपावत, कंगाले रीना बाबासाहेब
  • 2004 बैच से अंबलगन पी, अलरमेलमंगई डी
  • 2005 बैच से आईएसएस साकेत कुमार
  • 2015 बैच से पीटी भूटिया, सीएसएस (एसएसजीएसएल-2015)

Also Read – UP PCS ट्रांसफर लिस्ट: 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई एसडीएम बने अपर जिलाधिकारी

उत्तराखंड से दो IAS अधिकारियों की पदोन्नति

पिछले महीने, उत्तराखंड कैडर के 2009 बैच के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, डॉ. राघव लंगर और ज्योति यादव, को भारत सरकार में संयुक्त सचिव के स्तर पर पदोन्नति दी गई। दोनों अधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

कैसे होती है आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति?

  • आईएएस अधिकारियों को नियुक्ति के समय किसी राज्य का कैडर आवंटित किया जाता है।
  • 9 साल तक राज्य में सेवा देने के बाद, वे केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति (Deputation) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए राज्य सरकार से एनओसी (No Objection Certificate) लेना आवश्यक होता है।
  • केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अधिकारी को अधिकतम 5 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है।
  • कुछ मामलों में इस प्रतिनियुक्ति को 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसके बाद अधिकारी को वापस अपने राज्य कैडर में लौटना पड़ता है।
  • राज्य में कम से कम 3 साल सेवा देने के बाद, वे दोबारा केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं