CM योगी के आदेश पर जारी हुई 31661 शिक्षकों की भर्ती लिस्ट, 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्त पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों को तैनाती दे दी है। इसके लिए 31661 अभ्यर्थियों (31661 candidates list) के जिला आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई है। अब इन 31661 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा।


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 31661 पदों के सापेक्ष 31277 की अनंतिम सूची जारी हुई है। एनआईसी 13 को जिलों में सूची भेजेगी। इसके बाद 14 व 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। शिक्षक भर्ती के 31277 अभ्यर्थियों में 15933 सामान्य, 8513 ओबीसी, 6615 एससी तथा 216 एसटी वर्ग के हैं।


Also Read: UPSRTC में सीधी भर्ती करने जा रही योगी सरकार, 21700 पदों जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के कुल 69,000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर प्रथम चरण में 31,277 पदों पर नियुक्तियां की जा रहीं है। 31,277 अभ्यर्थियों  की अनंतिम चयन सूची वेबसाइट पर अपलोड है। इसके लिए जिलों में 14 व 15 अक्टूबर को काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।


प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक शिक्षकों में से 31661 सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। ऐसे में इन सभी को प्रदेश सरकार ने तैनाती दे दी है। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं।


परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की जगह 31661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )