7th Pay Commission: मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान, इन कर्मचारियों का बढ़ेगा 300 प्रतिशत भत्ता

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपनी कमर कास ली है, और सरकार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रही है. इसी पहल में मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही मांगों को पूरा करने में लगी है. खबर है कि, मोदी सरकार कर्मचारियों के भत्ते में 300 प्रतिशत का इजाफा करने जा रही है. यह जाफा कैश और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारियों के भत्तों में होगा. इसके अलावा कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते को भी एक कर दिया जाएगा.


Also Read: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पेंशन दोगुनी कर सकती है मोदी सरकार


ख़बरों के मुताबिक, इसके लागू होते ही कर्मचारियों को दिए जाने वाला या भत्ता कैश हैंडलिंग एंड ट्रेजी अलाउंस कहा जाएगा. गौरतलब है कि, साल 2019 की शुरुवात से ही सरकार अपने कर्मचारियों को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही है. इसे पहले भी सरकार ने रेलवे और कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों को इसके तहत लाभ देने पर पहले ही फैसला हो चुका है. बता दें कि अब कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते में कर्मचारियों को क्या फायदा मिलेगा. पहले ये भत्ता पांच श्रेणी में दिया जाता था.


Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ला सकती है सस्ते लोन, पेंशन और मुफ्त दुर्घटना बीमा जैसी कई योजनाएं


इस श्रेणी में दिया जाएगा भत्ता


गौरतलब है कि, पहले 50 हजार रुपये संभालने वाले कर्मचारियों को 230 रुपये, 50 हजार से 2 लाख रुपये वालों को 450 रुपये, 2 लाख से 5 लाख रुपये वालों को 600 रुपये, 5 लाख से 10 लाख रुपये वालों को 750 रुपये और 10 लाख रुपये से ज्यादा संभालने वालों को 900 रुपये भत्ते के रूप में दिया जाता था. अब नए प्रवाधान के अनुसार ये केवल 2 श्रेणी में बंटेगा. अब 5 लाख रुपये तक संभालने वाले कर्मचारियों को 700 रुपये और 5 लाख रुपये से ज्यादा वालों को 1 हजार रुपये बतौर भत्ता दिया जाएगा.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )