सनी लियोनी ने शेयर किया जबरदस्त डांस वीडियो, आखिर में बोलीं- ‘Hasta la vista Babe’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की सबसे दिलकश अदाकारा सनी लियोनी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. सनी के आइटम नंबर से लेकर इनकी एक्टिंग हर किसी को बहुत पसंद आती है. हर बार की तरह इन दिनों भी सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सनी लियोनी अपने ही गाने पर कुछ इस अंदाज में ठुमकती नजर आ रही हैं कि उनके फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हुए जा रहे हैं.


एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में सनी लियोनी अपने ही गाने ”लैला मैं लैला” पर गजब के डांस स्टैप करती नजर आ रही हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.


देखिए डांस वीडियो-

https://www.instagram.com/p/B4kBXU0D2H-/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B4o516fDHxH/

https://www.instagram.com/p/B4Z7PmRhwtk/

Related image

इस वीडियो में सनी लियोनी किसी डांस क्लास में डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं जिनके साथ कुछ और डांसर्स भी हैं. सनी इस वीडियो में अपने फैमस सॉन्ग ”लैला मैं लैला” पर बैली डांस के कुछ नए स्टेप कर रही हैं. बाकी डांसर्स भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं.


Also Read: सुष्मिता सेन का जिम Video वायरल, फिट रहने के लिए बहाती हैं खूब पसीना


वायरल हो रही इस वीडियो में सनी लियोनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, और साथ ही इन्होने सफेद शॉर्ट टॉप और ब्लैक जैगिंग पहन रखा है. इस टॉप और जैगिंग के साथ सनी ने अपनी कमर पर एक चैक शर्ट को भी बांधा हुआ है. सनी लियोनी ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. यह वीडियो उनके फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.


Also Read:रानू मंडल ने अब मीडिया को दिखाए तेवर, यूज़र्स बोले- भिखारन बनी स्टार तो…


Also Read:Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )