एक बार फिर प्रियंका गांधी से हुई चूक, फेक न्यूज को आधार बनाकर कर बैठीं मोदी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों के प्रदर्शन को लेकर आधे-अधूरे वीडियों को ट्वीट कर फजीयत झेलने वालीं प्रियंका गांधी वाड्रा से फिर एक बार बड़ी चूक हो गयी है. इस बार कांग्रेस महासचिव को यूपी नहीं बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर किरकिरी झेलनी पड़ रही है. महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच सोमवार अफवाह उड़ी कि ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने डेप्युटी सीएम अजित पवार को सिंचाई घोटाले के आरोपों से राहत दे दी है. हालांकि, इस अफवाह पर एसीबी ने अपना रुख स्पष्ट भी किया कि अजित पवार के खिलाफ कोई मामला बंद नहीं किया गया है लेकिन अतिउत्साह में प्रियंका गांधी ने बिना खबर की सत्यता जाने अपने ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार पर हमला बोल दिया.


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अभी- अभी प्रधानमंत्री जी झारखंड में भ्रष्टाचार पर मनमोहक भाषण दे रहे हैं और उसी समय महाराष्ट्र में उसे लागू किया जा रहा है. अब इनका One Nation, One Slogan है- ‘हमारे साथ आओ, सारे पाप धुल जाएंगे.’


NBT

बता दें कि एसीबी ने कहा है कि सिंचाई घोटाले से जुड़े करीब 3 हजार टेंडरों की भी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि 9 मामलों में अजित पवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. एसीबी ने यह भी कहा कि अगर कोर्ट जांच के आदेश देगा या कुछ नए सबूत सामने आते हैं तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं. एसीबी के डीजी परमबीर सिंह ने कहा, ‘हम सिंचाई घोटाले से जुड़े 3 हजार टेंडरों को लेकर हुई शिकायतों की जांच कर रहे हैं. ये रोजमर्रा की जांच है, जो बंद हुई है. जिन मामलों में पहले से जांच चल रही है, वे आगे भी जारी रहेंगी.


Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी को बताया ट्विटर का नेता, कहा- मीडिया की सुर्खियां बनाने के लिए शेयर करतीं हैं ऊल जुलूल खबरें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )