यूपी: पुलिस विभाग में 336 दरोगाओं को मिला प्रमोशन, डीजीपी मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में तैनात सब इंस्पेक्टरों के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रदेश पुलिस के 336 सब-इंस्पेक्टरों की प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है। ये खबर सामने आते ही पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके लिए पुलिसकर्मियों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।


डीजीपी ने जारी की लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय ने 336 सब-इंस्पेक्टरों की प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी है। इन्हें चयन वर्ष 2019 की रिक्तियों के सापेक्ष प्रोन्नति दी गई है। सभी 336 उप निरीक्षक प्रमोट होकर निरीक्षक बन गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने उनके प्रमोशन के आदेश उपनिरीक्षक तथा निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली-2015 के आधार पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर किए हैं।


साथियों ने दी शुभकामना

पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी सूची जारी होने के बाद प्रोन्नति पाने वाले दारोगा बेहद खुश हैं। पुलिस विभाग के अफसरों और साथी कर्मियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मार्च माह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद से प्रोन्नति के निर्देश का इंतजार किया जा रहा था।


Also Read: ‘SHO मुझे निकम्मी कहते हैं, प्रताड़ित भी करते’, एंटीरोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा ही शोषण हो रहा कैसे करूं नारी सशक्तिकरण ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )