बॉलीवुड: पंजाब इंडस्ट्री के बेताज़ बादशाह सिंगर दिलजीत दोसांझ और खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन की आगामी फिल्म अर्जुन पटियाला का गाना क्रेजी हबीबी देसी मुंडा अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ है, यह गाना एक बार में फिल्माया गया है, इस गाने में कृति सेनन तो नहीं है लेकिन उनकी जगह सनी लियोनी ने गाने में धमाल मचा रखा है. सनी लियोनी के सेक्सी ठुमके लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इस गाने के बोल क्रेज़ी हबीबी देसी मुंडा ….. ओ बेबी मेरी जानियाँ जानियाँ जान करके गई. इस गाने में सनी के सेक्सी मूव्स को देखकर उनके फैंस दीवाने हुए जा रहें हैं.
अर्जुन पटियाला के इस गाने में सनी लियोनी बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं, दिलजीत इसमें गाना गए रहे हैं और सनी उनके साथ डांस कर रहीं हैं, वैसे तो इस गाने में वरुण शर्मा भी है लेकिन कृति सेनन की कमी रह गई. सनी लियोनी ने इस गाने में ग्रीन क्रॉप टॉप और ब्लैक पठानी सलवार पहन रखा है. इस गाने में दोनों खूब जमकर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने ने रिलीज होते ही ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, और करे भी क्यों ना सनी लियोनी का इतना हॉट अवतार और सेक्सी मूव्स लोगों को देखने को जो मिल रहा है.
गाने के अगले ही सेग्मेंट में सनी लियोनी का ब्लैक सूट वाला लुक देखने को मिलता है, और हर बार की तरह सनी इस ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत लग रही होती हैं. ब्लैक ऑफिशियल सूट और हाई हिल्स के साथ रेड लिपस्टिक तो सनी लियोनी की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगा रही है. महज कुछ देर में ही इस गाने ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Also Read: किम शर्मा की हॉट फोटो देखकर फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिखा मदहोश अंदाज
सनी लियोनी ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रूफ किया है कि उनसे बेहतर एक्ट्रेस और डांसर इंडस्ट्री में बहुत कम हैं. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी के हॉट एंड सेक्सी डांस मूव्स की जमकर तारीफ हो रही है. क्रेजी हबीबी देसी मुंडा गाने में सनी लियोनी का एकदम अलग अंदाज दखने को मिल रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )