पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत के बाद सिपाहियों ने जमकर हगांमा किया। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कई राउंड गोलियां चलने की भी खबर है। इसी बीच एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला भी सामने आया है।
महिला सिपाही को नहीं मिल रही थी छुट्टी
सूत्रों का कहना है कि जिस महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई, वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। वह काफी समय से छुट्टी मांग रही थी लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी। हालात खराब होने के बाद उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत हो गई।
Also Read : लखनऊ: 15 सिपाहियों को छुट्टी देने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, एसएसपी को सीएम योगी ने लगाई फटकार
इसी बात से नाराज पुलिस कांस्टेबलों ने हंगामा कर दिया। कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और कई राउंड गोलियां चलाईं। हंगामे के दौरान सार्जेंट मेजर सह डीएसपी मसलाउद्दीन, एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है।
Also Read : रामपुर: दारोगा की फाड़ी वर्दी, गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में 300 से 400 सिपाही हंगामा कर रहे हैं। उनलोगों ने सड़क किनारे रखे गमलों तोड़ दिए। सिपाहियों का गुस्सा पुलिस ऑफिसरों की गाड़ियों पर निकला है। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को तोड़ दिया गया है।
पुलिसकर्मियों का आरोप, किया जा रहा शोषण
बता दें कि इन पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उनका शोषण किया जा रहा है। उनका कहना है कि छुट्टी मांगने पर नहीं मिलती, मृतक महिला सिपाही कई दिनों से छुट्टी मांग रही थी लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली। यही वजह है कि जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read : Video: सीतापुर में वकीलों की गुंडागर्दी, एसपी से बदसलूकी और दारोगा को बुरी तरह पीटा
वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बिहार मिलिट्री फोर्स के जवानों को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। एसएसपी मनु महाराज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )