बिजनौर: ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी पुलिस वैन, तीन पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल

सम्भल में पुलिसकर्मियों के साथ हुए हादसे को अभी तक कुछ ही दिन हुए हैं कि बिजनौर (Bijnor) जिले में भीपुलिसकर्मियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. सोमवार को बिजनौर बदायूं मार्ग पर जिला जेल से पेशी के लिए मुंसिफ कोर्ट आ रही पुलिस वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में पुलिसकर्मियों समेत कई कैदी भी घायल हो गये, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य स्याऊ भेज दिया गया है.


ट्रक से बचने के चक्कर में पलटी पुलिस वैन

जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार से पुलिस वैन एक महिला आशा व फुरकान आसिफ, आतिल बंदियों को बंदी ग्रह से मुंसिफ कोर्ट चांदपुर के लिए आ रही थी. जैसे ही पुलिस वैन बिजनौर बदायूं (Bijnor) मार्ग पर ग्राम सिकंदरी के सामने पहुंचे पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई.


Also Read: गाजियाबाद: दारोगा ने खुद को विधुर बताकर महिला सिपाही से बढ़ाई नजदीकियां, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म


मौके से पहुंची यूपी 100

इस हादसे में ज्यादा हानि तो नहीं हुई लेकिन वैन चालक राकेश कुमार, सचिन तोमर व महिला कांस्टेबल अंतिम चौधरी के अलावा बंदी आशा देवी, फुरकान, आतिल, आसिफ घायल हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को बिजनौर (Bijnor) जिला अस्पताल और कैदियों को सामुदायिक केंद्र इलाज के लिए भेजा है.


Also Read : हाथरस: वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक सवार युवक के सिर पर मारा डंडा, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )