UP Board के छात्रों के लिए आज से शुरू हुआ ग्रीवांस सेल, अगर रिजल्ट में है दिक्कत तो यहां करें शिकायत

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम बीते 18 जून को ही जारी किया गया है. इस बार हाईस्कूल में कुल 27 लाख 81 हजार, 645 और इंटरमीडिएट में कुल 24 लाख 10 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें हाईस्कूल में कुल 22 लाख 22 हजार 745 परीक्षार्थी और इंटर में 19 लाख 09 हजार 249 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद अब आज से प्रदेश में ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) शुरू हो जाएगा. ताकि यदि अभ्यर्थी अंकपत्र की इंटरनेट कॉपी में हुई गलतियों को सुधार सकें. इससे उनकी ऑरिजनल मार्क्सशीट सही होकर ही आएगी.

एक महीने तक करेगा काम

जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज के साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में ग्रीवांस सेल खोला गया है. जिसमें छात्र-छात्राएं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. छात्र-छात्राएं ग्रीवांस सेल में अपने रिजल्ट से संबंधित समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अफसरों की मानें तो ये ग्रीवांस सेल अगले एक महीने तक कार्य करता रहेगा.

Also Read : यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 95.40 प्रतिशत अंक के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी ने प्रदेश में किया टॉप, मंत्री गुलाब देवी ने सभी बच्चों को दी बधाई

कर सकते हैं इस तरह की शिकायत

इसमें छात्र छात्राएं अपने नाम, जन्म तिथि और विषय के संशोधन संबंधी शिकायतें दर्ज कर उसका समाधान पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंटरनेट से प्राप्त रिजल्ट की प्रति के साथ शिकायत साक्ष्य लगाकर क्षेत्रीय कार्यालय या यूपी बोर्ड के मुख्यालय में प्रत्यावेदन देना होगा. जिसके बाद मुख्यालय में दिए गए प्रत्यावेदन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को संदर्भित कर दिए जाएंगे. वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों में दिए गए प्रत्यावेदन पर वहां के सक्षम अधिकारी विचार कर समाधान किया जाएगा.

Also Read : बाराबंकी: जिले के होनहार छात्रों को SP ने किया सम्मानित, कहा – सफलता का कोई शॉर्ट नहीं होता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )