हरियाणा: DSP सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलने वाला शब्बीर गिरफ्तार, अब कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

हरियाणा (Haryana) में पत्थर भरे डंपर से कुचलकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या (DSP Surendra Singh Bishnoi Murder) करने का मुख्य आरोपी शब्बीर गिरफ्तार (Accused Shabbir Arrested) कर लिया गया है। डीएसपी की हत्या 19 जुलाई को मेवात के नूंह में की गई थी, जो इस्लामी कट्टरवाद और रोहिंग्या बस्तियों के कुख्यात रहा है। डंपर ड्राइवर शब्बीर उर्फ़ पित्तर को पुलिस ने 20 जुलाई को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान वह गोली लगने से घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शब्बीर की तलाश में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। शब्बीर के साथी इकरार को घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शब्बीर की गिरफ़्तारी भरतपुर जिले के गाँव गंगोरा से हुई। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी।

Also Read: संजय और संजू बनकर मुस्तफा व शाहिद ने बढ़ाई नजदीकियां, फिर मां के सामने युवती से करते रहे दुष्कर्म, प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नूंह के एसपी रुण सिंगला ने बताया कि शब्बीर का कस्टडी रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस उससे उसके सहयोगियों के बारे में सवाल-जवाब करेगी। उसके फरार होने और छिपने में साथ देने वालों पर भी कानून का शिकंजा कसा जाएगा। फरारी के दौरान शब्बीर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी में समय लगा।

वहीं, डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिज विज ने मेवात क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं की न्यायिक जांच करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने डीएसपी की मौत की न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लिया है। इस जांच में क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन की गहनता से जाँच की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )