तंबाकू ब्रांड का एड करने पर अक्षय कुमार को यूजर्स ने लगाई लताड़, माफी मांगने पर लोग बोले- विज्ञापन रोको, फीस लौटाओ

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी फिटनेस की वजह से पहचाने जाते हैं. पर हाल ही में उन्होने एक ऐसा एड किया जिस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल, अक्षय ने हाल ही में पान-मसाला विमल का विज्ञापन किया, जिसको लेकर अक्षय कुमार को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. काफी ट्रोल होने का बाद अब अभिनेता ने क पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय ने ना सिर्फ अपने फैंस से माफी मांगी बल्कि एक विज्ञापन छोड़ने की बड़ी घोषणा भी की.

लोगों ने की आलोचना

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा. इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

अभिनेता ने मांगी माफी

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि मेरे सभी फैंस और शुभ चिंतकों से मैं माफी मांगना चाहूंगा. कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि मैने कभी तंबाकू को कभी एंडोर्स ना किया है ना आगे कभी करूंगा. विमल इलाइची से मेरे एसोशिएशन के बाद आपकी भावनाओं की मैं सराहना करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपनी कदम वापस लेता हूं.‘फीस को अच्छे कार्य के लिए लाऊंगा’

अक्षय ने आगे लिखा कि मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए लाऊंगा. ब्रांड चाहे तो इस एड को प्रसारित करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती. लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों का चयन करूंगा. इसके बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआ मांगता रहूंगा.

माफीनामे पर भी सवाल

सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार का ये माफीनामा वायरल हो रहा है. कई लोग इसपर चुटकी लेते हुए दिखे. लोग कह रहे हैं आखिरी बार बोल दो जुबां केसरी. तो कई लोगों ने अक्षय कुमार के एंडोर्समेंट फीस वापस ना करने पर सवाल उठाए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने माफीनामे में बताया कि वो विमल इलायची एड के लिए मिली फीस को नेक कामों में लगाएंगे. मतलब फीस दान करेंगे. ये भी कहा कि ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि खत्म होने तक एड को ऑनएयर रख सकते हैं. खिलाड़ी कुमार के ये दो बयान लोगों को खटक रहे हैं

एक यूजर ने अक्षय के फीस वापस ना करने पर तंज कसते हुए लिखा- क्यों आप कान्ट्रैक्स कैंसल नहीं करते, क्यों ब्रांड से नहीं कहते कि एड को प्रसारित ना करे. क्यों आप फीस लौटाने से डर रहे हो? बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया?

कई यूजर्स ने अक्षय पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो फीस में मिली राशि पीएम केअर्स फंड में दान कर दें.

कई लोग अपने अकाउंट में एक्टर से पैसा मांग रहे हैं. एक यूजर ने माफीनामे पर सवाल उठाते हुए कहा- इतना ही बुरा लग रहा है तो पैसे वापिस कर दो भाई उनके और कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करा लो.

ज्यादातर यूजर्स इस विमल इलायची एड को रोकने और फीस लौटने की ही बात करते दिखे.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का MMS वीडियो हुआ लीक, इंटरनेट पर मचा बवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )