स्टार्टअप बाजार में लायेगा 6 नए धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

बिज़नेस: इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप एवन मोटर्स इस साल 2019 के पहले छह महीनों में 6 नए उत्पाद पेश करने की योजना बना रहा है. बाजार में इन उत्पादों की कीमत 45,000-80,000 के बीच रहने की उम्मीद है. अवान मोटर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी ह्रदयेश ठाकुर का कहना है कि “साल 2019 में हमारी योजना लगभग 25,000 इकाइयों को बेचने की योजना है और आने वाले 2-3 वर्षों में हम प्रतिवर्ष एक लाख प्रति एनम के हिसाब से बेचने का लक्ष्य रख रहे हैं.”

 

कंपनी ने हाल ही में लिथियम आयन बैटरी से लैस अपने छह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ पेश किए थे. कंपनी के उत्पाद लॉन्च की रणनीति के बारे में बताते हुए ठाकुर ने कहा: “हमारे पास हर छह महीने में 45,000-80,000 की कीमत रेंज में एक नए उत्पाद को पेश करने की योजना है.”

 

ठाकुर के अनुसार, अवान मोटर्स अगले दो महीनों में प्रति माह 1,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास एक इन-हाउस आर एंड डी टीम है और “यूके और यूरोप के वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के साथ भविष्य और अभिनव उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सहयोग किया है.”

 

Also Read: JIO की तरफ से न्यू ईयर का तोहफा, इस रिचार्ज में मिलेगा पूरा पैसा वापस

 

अवान मोटर्स का पुणे में हिंजेवाड़ी में विनिर्माण संयंत्र है. 22,000 वर्ग फुट में फैली इस इकाई की उत्पादन क्षमता 36,000 प्रति वर्ष एकल बदलाव के आधार पर है. अवान मोटर्स के पूरे भारत में 25 टच पॉइंट हैं, और 2019 के अंत तक 200 टच पॉइंट तक पहुंचने की योजना है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )