Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या करें, क्या ना करें, इन 3 राशियों के लिए होगा लाभकारी साबित

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2021) यानी 26 मई को होगा. लेकिन, यह खास परिघटना होगी क्योंकि एक ही बार में सुपरमून (Supermoon 2021), चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2021) और ब्लड मून (Blood Moon) 2021 होगा. यह चंद्रग्रहण एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. परन्तु भारत में यह आंशिक रूप से समाप्ति के समय दिखाई देगा जो कि एक उपच्छाया प्रकार का होगा.


क्या होता है चंद्र ग्रहण ?

चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) एक प्रकार की खगोलीय स्थिति होती है. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और चंद्रमा पृथ्वी की छाया से होकर गुजरता है तो इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. ये घटना केवल पूर्णिमा के दिन ही घटित होती है. इस घटना का वैज्ञानिक के साथ धार्मिक महत्व भी माना जाता है.


चंद्रग्रहण 26 मई 2021:

  • ये साल का पहला चंद्र ग्रहण है. भारत में उपच्छाया चंद्रग्रहण दिखेगा.
  • पंचांग के अनुसार ये ग्रहण बुधवार 26 मई 2021 को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति 07 बजकर 19 मिनट पर होगी.
  • वर्ष 2021 का ये पहला चंद्र ग्रहण विक्रम संवत् 2078 में वैशाख पूर्णिमा के दिन वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लग रहा है.
  • इस चंद्र ग्रहण को पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कई क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. इन जगहों पर ये पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह दृष्टि गोचर होगा.
  • भारत में ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण की तरह दिखेगा.
  • ज्योतिष अनुसार इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

चंद्रग्रहण के दौरान क्या करें क्या न करें ?

क्या करें?

  • चंद्रग्रहण शुरू होने से पहले स्नान आदि कर लेना शुभ माना जाता है.
  • चंद्रग्रहण काल में अपने ईष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव कम होता है.
  • चंद्रग्रहण के दौरान शांति से घर में बैठकर भगवान के नाम का जप करना चाहिए.
  • चंद्रग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए और फिर से स्नान करना चाहिए.
  • मान्यता है कि चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद लोगों को स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
  • चंद्रग्रहण के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भोजन पर चंद्रग्रहण का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता.
  • गर्भवती स्त्रियों को अपने पास नारियल का गोला रखना चाहिए.


चंद्रग्रहण के दौरान क्या न करें?

  • चंद्रग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
  • चंद्रग्रहण के दौरान भगवान की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए तथा ना हीं किसी मंदिर में जाना चाहिए.
  • चंद्रग्रहण लगाने के पहले ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
  • चंद्रग्रहण के दौरान भोजन बनाना और खाना, दोनों वर्जित होता है. ऐसा करने पर ग्रहों के बदलाव से स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.
  • चंद्रग्रहण के दौरान किसी से भी किसी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए.
  • चंद्रग्रहण के दौरान शारीरिक संबंध बनाना वर्जित है.
  • इस दौरान गर्भवती स्त्रियों को कमरे से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान घर के बाहर निकलने से चंद्रग्रहण का विपरीत असर बच्चों पर पड़ता है.

चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लग रहा है. इस समय वृश्चिक राशि में दो ग्रह हैं. केतु व चन्द्रमा वृश्चिक में बैठे हैं, वहीं शनि मकर और गुरु कुम्भ में विराजमान हैं. ऐसे में वृश्चिक राशि के लोगों को तो इस चंद्र ग्रहण के प्रभाव झेलने पड़ेंगे, लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जो इस ग्रहण के कारण काफी भाग्यशाली महसूस करेंगी.


मेष, मिथुन, सिंह, तुला और मीन राशि वालों को इस ग्रहण के बाद थोड़ा संभलकर रहना होगा, वहीं कन्या, मेष, मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आएगा. उपच्छया चंद्रग्रहण लगभग ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता. भारत में यह ग्रहण दिख भी नहीं रहा, इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. मंदिरों में पूजा पाठ और पूर्णिमा कूी पूजा और दान में किसी प्रकार की मनाही नहीं होगी. ग्रहों का गोचर निरन्तर प्रभाव डालता है इसलिये प्रत्येक राशियां प्रभावित होंगी.


मेष- इस राशि के लिए यह ग्रहण बहुत शुभ परिणाम ला रहा है. इस राशि के लोगों को धन के लिहाज से बहुत फायदा होगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा संभलकर रहें.



कन्या राशि: कन्या राशि के लिए भी ग्रहण बहुत ही खास है. नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में लाभ आदि इस ग्रहण के शुभ परिणाम आपको प्रसन्न कर देंगे.


मकर राशि: मकर राशि के लोगों ने अबतक जो मेहनत की थी, अब उसका फल मिलेगा. इस राशि के लोगों के लिए ग्रहण धनयोग ला रहा है.


Also Read: महामृत्युंजय मंत्र से दूर होती हैं कई समस्याएं, स्वस्थ जीवन के लिए करें महादेव की आराधना, जानें जाप करने के सही नियम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )