CM योगी का बड़ा ऐलान- आसमानी बिजली गिरने से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बिजली गिरने से मरे लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को राज्य में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, बांदा से 4, फतेहपुर से 2 और बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मौतों पर दुख जताया और संबंधित जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुहैया कराने का निर्देश दिए।

Also Read: UP में योगी सरकार 11 से 17 अगस्त तक मनाएगी ‘स्वतंत्रता सप्ताह’, फहराए जाएंगे 4.5 करोड़

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि घायलों को उचित उपचार मुहैया कराया जाए। बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी में 10 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जिसमें लखीमपुर खीरी में 60 मिलीमीटर, लखनऊ में 52.3 मिलीमीटर, बाराबंकी में 23 मिलीमीटर, हरदोई में 37.2 मिलीमीटर, कानपुर में 28.4 मिलीमीटर‚ बहराइच और गाजीपुर में 27.6 मिलीमीटर‚ हमीरपुर में 25 मिलीमीटर‚ मुरादाबाद में 14, नजीबाबाद में 10 और आगरा में 12.8 मिलीमीटर तक बारिश हुई।

अब मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने 28 जिलों में भारी वर्षा होने के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )