CM योगी ने गोरखपुर को दी 222 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, CBG प्लांट का किया लोकार्पण

आज महाशिवरात्रि के खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) को सौगात दी है। उन्होंने धुरियापुर में बने इंडियन ऑयल के सीबीजी प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने बांसगांव लोकसभा क्षेत्र को 222 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की तोहफा दिया। उन्होंने 68 करोड़ से अधिक की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व 154 करोड़ से अधिक की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

बीजेपी सरकार में तेजी से हुआ है विकास

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार में तेजी से विकास हुआ है। धुरियापुर समेत गोरखपुर के जिस दक्षिणांचल को लेकर यह मान लिया गया था कि यहां कुछ नहीं हो सकता, वहां महाशिवरात्रि के मौके पर औद्योगिकरण के युग का आरभ हो गया हैं। यहां सीबीजी प्लांट शुरू होने से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। ये प्लांट किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेगा।

सीएम योगी ने कहा कि यह सीबीजी प्लांट वेस्ट को वेल्थ में बदलने और किसानों की आय बढ़ाने का एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन सीबीजी प्लांट का उपहार मिलरहा है। महाशिवरात्रि का अर्थ ही है सब कुछ मंगल ही मंगल।

Also Read: महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, सुरक्षा के लिए 241 कंपनी पुलिस उपलब्ध, CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

उन्होंने कहा कि पहले धुरियापार के विकास को लेकर कोई सोच भी नहीं सकता था और आज यहां उद्योग लग रहे हैं। सड़कें चौड़ी हो रही हैं। बाढ़ से बचाव हो रहा है। किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उज्जवला योजना के 1.75 करोड़ गैस कनेक्शन यूपी में दिए गए हैं और सरकार इन्हें होली और दीवाली में मुफ्त सिलेंडर दे रही है।

वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकाले गए हैं। मुझे खुशी है कि कुछ दिनों पहले सीएम योगी ने यूपी सरकार की एक नई पॉलिसी बनाई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले वक्त में यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए जोरों से निवेश होगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )