Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में मेडल की बरसात, मेडल टेली में चौथे स्‍थान के करीब भारत

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट, रवि कुमार दहिया, नवीन और साक्षी मलिक ने गोल्ड पर कब्जा किया. आज यानी रविवार को बॉक्सिंग में 4 गोल्ड दांव पर हैं. इसमें अमित पंघाल और निकहत जरीन उतरेंगी. इसके अलावा एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, महिला क्रिकेट, महिला हॉकी और बैडमिंटन में भी मेडल आ सकता है. क्रिकेट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.

भारत कुल 47 पदक के साथ हम मेडल तालिका में पांचवें स्‍थान पर हैं. भारतीय एथलीट ने अबतक 15 गोल्‍ड, 11 सिल्‍वर और 17 ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किए हैं. मेडल टैली की बात करें तो भारत 5वें नंबर पर आ गया और चौथे नंबर पर आने के करीब है.

भारत के पदक विजेता

16 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल और एल्डहॉस पॉल.

12 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम और अब्दुल्ला अबोबैकर.

19 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार और अन्नू रानी.

Also Read: CWG 2022: भारत की महिला टीम ने रचा इतिहास, लॉन बॉल्स में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )