मानवता की मिसाल: UP 100 के सिपाही ने एक्सीडेंट में घायल बच्चे को पहले PRV से पहुंचाया अस्पताल, जब कहीं ब्लड नहीं मिला तो खून देकर बचाई जान

लखनऊ (Lucknow) में एक बार फिर यूपी 100 ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, पीआरवी में नियुक्त एक सिपाही ने एक अनजान बच्चे को जरूरत के समय खून देकर ये साबित कर दिया कि, यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर’


फ़ौरन पहुंचाया ट्रामा सेंटर

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के पारा थाने में एक अंतर्गत एक एक्सीडेंट की सूचना सामने आई थी. खबर मिलते ही मौके पर PRV 0480 पहुंची थी. इस पर नियुक्त सिपाही धर्मेन्द्र यादव ने घायल बच्चे को फ़ौरन ही ट्रामा सेंटर पहुंचा कर भर्ती कराया.


Also Read : लखनऊ: दारोगा ने अपनी जान पर खेल कर बचाई महिला की इज्जत, सेना के रंगरूटों ने घेरकर पीटा और फाड़ी वर्दी


बिना इंतजार किये दिया खून

इसी बीच उन्हें पता लगा कि बच्चे का पेट फट गया है. और डॉक्टर्स को खून की जरूरत है. तो बिना किसी का इंतजार किये सिपाही ने अपना नाम दर्ज कराया और पहुंच गये बच्चे से खून का रिश्ता बनाने. फिलहाल अभी भी बच्चे का इलाज चल रहा है, उम्मीद है वो जल्द ही रिकवर हो जाएगा.


Also Read: बरेली: जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस, ग्रामीणों ने मारपीट कर सिपाही की पिस्टल लूटी, महकमे में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )