मुजफ्फरनगर: पर्दे के रूप में इस्तेमाल करता था ‘तिरंगा’, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: यूपी के के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के एक कुली को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बतौर आरोपी उसे यह बड़ा सा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कहीं पड़ा हुआ मिला था. जिसे वह घर ले आया और पर्दे के रूप में इस्तेमाल करने लगा. कुली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज को कब्जे में ले लिया है.

 

जानें पूरा मामला

रामपुर इलाके में रहने वाला मोहम्मद शाहरुख रेलवे स्टेशन पर एक कुली के रूप में काम करता है. शाहरुख़ ने बताया कि उसे यह बड़ा सा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कहीं पड़ा हुआ मिला था. जिसे वह घर ले आया और पर्दे के रूप में इस्तेमाल करने लगा. पर्दे की सूचना आस-पड़ोस के लोगों से होती हुई पुलिस तक पहुंची जिसके बाद पुलिस ने तिरंगा टांगने के 21 दिन बाद 5 सितंबर को शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस आई और उसे राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

 

Also Read: बीवी ने खत लिखकर शौहर को दिया ‘तीन तलाक’, उलेमा बोले- इस्लाम में हराम है ये

 

वहीं इस पूरे मामले पर शाहरुख के मां-बाप और पत्नी नगमा का कहना है कि उन्हें और शाहरुख़ को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि झंडे को पर्दा बनाना लगाना अपराध है. हम सभी अनपढ़ हैं. हमारे घर में कोई दरवाजा नहीं था इसीलिए हमने इसे पर्दे बनाकर टांग लिया.

 

Also Read: हलाला मामले पर तीन तलाक पीड़िता बोली- ‘राहुल गांधी’ के घर जाऊंगी बारात लेकर

 

वहीं इस मामले पर शिवसेना के मुजफ्फरनगर इकाई के लोकेश सैनी ने परिवार के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि वह इतना अनपढ़ है कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज को ना पहचान पाए. हमारे जवानों का शरीर, जो देश के सम्मान के लिए शहीद हो जाते हैं उन्हें तिरंगे में लपेटा जाता है. लेकिन शाहरुख के लिए यह केवल कपड़े का एक टुकड़ा था जिससे वह पर्दा बनाकर इस्तेमाल कर रहा था.

 

Also Read: बिहार: तिरंगे के अपमान में युवक गिरफ्तार, तस्वीर हुई थी वायरल

 

शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज को कब्जे में ले लिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को बतौर सबूत पेश किया जाएगा.

 

Also Read: आयुष्मान भारत: क्या है करोड़ों परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने वाली PMJAY, कैसे होगा मुफ्त में इलाज, जानें सब कुछ

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.