झांसी: मंदिर में पूजा करने गये दलित नवदंपति को लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, यूपी 100 ने छुड़ाया और थाने की पुलिस ने झाड़ा पल्ला

वैसे तो देशभर में दलितों के सम्मान को लेकर बड़ी-बड़ी बाते की जा रही है. लेकिन हकीकत में उन्हें कितना सम्मान दिया जा रहा है. इसका जीता-जागता उदाहरण यूपी के झांसी जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत आरी गांव में नजर आया. जहां उच्च जाति के लोगों द्वारा पूजा करने गये दलित नवदंपति सहित उनके परिवार को मंदिर में जाने से रोक दिया गया. इतना हीं नहीं उन्हें बंधक बनाकर धमकाया जाने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. इसके बाद पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंच गया.


Also Read: फर्रुखाबाद: महिला ने लगाया दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से किया इंकार


यहां पढ़े पूरा मामला

झांसी जिले के सीपरी थानान्तर्गत अम्बावॉय में रहने वाली करिश्मा की शादी बीते कुछ दिनों पहले रेलवे कालोनी में रहने वाले वीर सिंह अहिरवार के साथ हुई थी. वीर सिंह का कहना है कि उसका पैतृक गांव सीपरी बाजार थानान्तर्गत आरी है. वीर सिंह का आरोप है कि शादी के बाद रविवार की सुबह वह अपनी दुल्हन और परिवार के साथ पूजा करने केे लिए पैतृक गांव आरी गया हुआ था. जहां पूजा के लिए वह देवी के मंदिर में अंदर घुसा. तभी यह देख वहां उच्च जाति के ग्रामीण पहुंच गये और गाली गलौज करते हुए उन्हें धक्का देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया. इसका विरोध करने पर उन्होंनें दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार को बंधक बना लिया. साथ ही धमकाते हुए कहा कि वह दलित हैं और वह मंदिर में नहीं आ सकते है. पिछले 20 सालों से कोई भी दलित मंदिर में नहीं आ सका है, उनकी हिम्मत कैसे हुई मंदिर में आने की.


Also Read: कन्नौज: अपहरणकर्ताओं ने किया पुलिस पर हमला, दारोगा गंभीर रूप से घायल


लोगों ने दी पुलिस को सूचना

यह मामला देख वहां के कुछ लोगों ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही यूपी 100 पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार को मुक्त कराया. साथ ही आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने की पुलिस को सूचना दी. पीड़ित दूल्हा अपने परिवार के साथ थाने की पुलिस के पास पहुंचा, जहां मामले की जानकारी ली गई. वहीं, जब पुलिस से इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने जांच करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस किसी प्रकार मामले को शांत कराने के प्रयास में लगी हुई थी और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.


Also Read: एटा: जब रात के अंधेरे में परेशान हुआ ऑटो चालक तो खाकी ने दिखाई उम्मीद की रोशनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )